विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2015

लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर होंगी करीना कपूर

लैक्मे फैशन वीक के ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर होंगी करीना कपूर
फाइल फोटो : करीना कपूर
मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2015 के ग्रैंड फिनाले में शो स्टॉपर होंगी। करीना फैशन वीक में डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर चलेंगी।

करीना इससे पहले भी कई बार लैक्मे ग्रैंड फिनाले की शो स्टॉपर रही हैं। करीना ने इसे लेकर कहा, 'मैं फिनाले का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि गौरव जो कपड़े डिजाइन करते हैं, उनमें गजब का जादू होता है।'

गौरव ने एक बयान में कहा, 'मैं लैक्मे फैशन वीक में ग्रैंड फिनाले डिजाइनर के तौर पर पहली बार हिस्सा लूंगा और मेरे लिए खूबसरती की छटा बिखेरने के लिए करीना से बेहतर कोई नहीं हो सकता था।' करीना और गौरव लैक्मे ग्रैंड फिनाले में पहली बार साथ काम करेंगे।

लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2015 यहां 26 से 30 अगस्त के बीच आयोजित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2015, फैशन वीक, डिजाइनर गौरव गुप्ता, शो स्टॉपर, Kareena Kapoor, Lakme Fashion Week Winter Festive 2015, Lakme Fashion Week, Designer Gaurav Gupta, Show Stopper
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com