विज्ञापन
This Article is From May 12, 2015

करीना कपूर एक दवाई बनाने वाली कंपनी पर मुक़दमे की तैयारी में

करीना कपूर एक दवाई बनाने वाली कंपनी पर मुक़दमे की तैयारी में
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर एक दवाई बनाने वाली कंपनी पर मुक़दमे की तैयारी में हैं, क्योंकि एक दवाई बनाने वाली कंपनी ने अपनी दवाई बेचने के लिए करीना कपूर के नाम का इस्तेमाल किया है।

कुछ दिन पहले एक वेबसाइट पर एक लेख आया था, जिसमें करीना कपूर का नाम जोड़ा गया था। इसमें बताया गया था कि करीना इस दवाई का सेवन कर चुकी हैं और इस दवाई की वजह से करीना का 13 किलो वज़न कम हुआ था, जिसे देखकर करीना हैरान हो गईं, क्योंकि उन्होंने ऐसी किसी दवाई का सेवन नहीं किया है। इसीलिए करीना ने फ़ौरन अपनी लीगल टीम से संपर्क किया और उन्हें आदेश दिया है इसके खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेने के लिए।

माना जा रहा है कि ये कोई छोटी कंपनी होगी, जिसने करीना के नाम का इस्तेमाल किया है। फिलहाल करीना की टीम उस दवाई बनाने वाली कंपनी का पता ठिकाना ढूंढने में लगी है। साथ ही उस वेबसाइट के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है जिसमें ये आर्टिकल छपा था, क्योंकि करीना इस वेबसाइट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, करीना करेंगी मुकदमा, दवाई बनाने वाली कंपनी पर मुकदमा, Kareena Kapoor, Case On Medical Brand
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com