करीना कपूर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म 'ब्रदर्स' के आइटम सांग 'मेरा नाम मैरी' के टीजर में करीना कपूर बोल्ड अवतार में नजर आईं। आइटम सांग का 30 सेकंड का टीजर सोमवार को यूट्यूब पर शेयर किया गया।
'मेरा नाम मैरी है, मैरी सौ टका तेरी है' बोल वाला यह गाना करीना के जबर्दस्त डांस की एक झलक देता है। गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। इसमें करीना अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आएंगी।
करण मल्होत्रा निर्देशित 'ब्रदर्स' हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' (2011) का आधिकारिक रीमेक है। इसमें जैकलिन फर्नाडिस और जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने भी इस गाने का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है।
'मेरा नाम मैरी है, मैरी सौ टका तेरी है' बोल वाला यह गाना करीना के जबर्दस्त डांस की एक झलक देता है। गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है। इसमें करीना अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को रिझाती नजर आएंगी।
करण मल्होत्रा निर्देशित 'ब्रदर्स' हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' (2011) का आधिकारिक रीमेक है। इसमें जैकलिन फर्नाडिस और जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के हीरो अक्षय कुमार ने भी इस गाने का टीजर ट्विटर पर शेयर किया है।
Here's the exclusive teaser of #MeraNaamMary from @Brothers2015. Enjoy! http://t.co/Vcf3Q27ZQI
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 6, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करीना कपूर, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म ब्रदर्स, आइटम सॉन्ग, Akshay Kumar, Siddharth Malhotra, Film Brothers, Kareena Kapoor Item Song