बॉलीवुड अभिनत्री करीना कपूर की तरफ से मीडिया में एक सफाई आई है जिसमें कहा गया है कि करीना कपूर का कोई भी दखल नहीं है फ़िल्म "उड़ता पंजाबी" की कास्टिंग में। करीना को सिर्फ फ़िल्म की कहानी और उनके किरदार में दिलचस्पी है। इसलिए इस फ़िल्म से आयुष्मान खुराना के निष्कासन में करीना का कोई हाथ नहीं है।
दरअसल निर्देशक अभिषेक चौबे की फ़िल्म "उड़ता पंजाबी" में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका निभाने वाले थे, करीना कपूर के साथ मगर, अब वह फ़िल्म से बाहर हो गए हैं या कर दिए गए हैं। ऐसे में ख़बरों का बाज़ार गर्म हुआ और बातें उछली। इशारा करीना की तरफ था और कहा गया कि करीना काम नहीं करना चाहती अपने से इतने जूनियर एक्टर आयुष्मान के साथ इसलिए आयुष्मान को फ़िल्म से बाहर निकालना पड़ा।
अब करीना की स्पोक्स पर्सन की तरफ से सफाई आई है और कहा है कि "करीना कास्टिंग के फैसले नहीं लेती हैं और न ही उनका दखल होता है। वह अपने किरदार और कहानी से मतलब रखती हैं। आयुष्मान को फ़िल्म से निकालने में करीना का कोई हाथ नहीं।"
इसमें सच्चाई जो भी हो मगर इससे पहले भी करीना के खिलाफ ये आरोप लग चुका है फ़िल्म "हीरोइन" की कास्टिंग के समय। उस वक्त भी फ़िल्म में अर्जुन रामपाल का निभाया हुआ किरदार अरुणोदय सिंह करने वाले थे, मगर तब भी करीना ने अरुणोदय के साथ काम करने से मना कर दिया था और अरुणोदय की जगह बाद में अर्जुन रामपाल को कास्ट किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं