विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

कंगना vs रितिक : 30 अप्रैल को पुलिस को बयान दर्ज करवाएंगी कंगना और उनकी बहन

कंगना vs रितिक : 30 अप्रैल को पुलिस को बयान दर्ज करवाएंगी कंगना और उनकी बहन
मुंबई: अभिनेता रितिक रोशन के साथ विवादों का हिस्सा बनी हुईं अभिनेत्री कंगना रानौत अभिनेता द्वारा दर्ज करायी गयी एक प्राथमिकी के सिलसिले में साइबर अपराध पुलिस के सामने बयान दर्ज कराएंगी।

रितिक ने उनके एक ऑनलाइन इंपोस्टर (किसी के नाम पर फर्जी ईमल अकाउंट वगैरह बनाने वाला) के उनके नाम से उनके प्रशंसकों को ईमेल भेजने के कथित मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कंगना की बहन भी बयान में दर्ज करवाएंगी
कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कल कहा, ‘‘हमने गत शनिवार को साइबर अपराध शाखा को तारीख (30 अप्रैल) बता दी थी क्योंकि उस दिन हम तीनों - कंगना, उनकी बहन रंगोली और मैं - बयान दर्ज कराने के लिए उपलब्ध होंगे।’’ उन्होंने कहा कि कंगना और उनकी बहन अपने बयान अभिनेत्री के घर पर दर्ज कराएंगी।

कंगना ने रितिक को कहा था अपना बेवकूफ प्रेमी..
प्राथमिकी में कहा गया है कि एक फर्जी ईमेल आईडी का निर्माण किया गया और कोई इंपोस्टर रितिक के नाम से उसे चला रहा था और कंगना एवं अभिनेता के बहुत सारे प्रशंसकों को गुमराह कर रहा था।

कंगना और रितिक के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब कंगना ने इशारों इशारों में रितिक को अपना ‘बेवकूफ प्रेमी’ कहा था। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को कानूनी नोटिस भेजकर विवाद और गहरा दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kangana Hrithik, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, कंगना रानौत, कंगना रानावत, रितिक रोशन, कंगना रितिक विवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com