विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

ऋतिक रोशन से विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, 'मुझ पर हमदर्दी बटोरने वाली कहानी सुनाने का दबाव था'

ऋतिक रोशन से विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, 'मुझ पर हमदर्दी बटोरने वाली कहानी सुनाने का दबाव था'
कंगना रनौत ने कहा उस दौरान उन पर लड़ने का नारीवादी दबाव था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ विवाद को लेकर चर्चा में रही अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि इस पूरी घटना के दौरान उन पर ऐसी कहानी बयान करने का दबाव था, जिससे उन्हें हमदर्दी मिले, लेकिन उनके पास इस तरह की कोई दास्तान नहीं थी. कंगना ने कहा कि एक परिपक्व युवती के तौर पर वह अपनी राह में आने वाली मुश्किलों से निपटने में सक्षम हैं, लेकिन कहीं न कहीं उन पर लड़ने का काफी 'नारीवादी' दबाव था.

कंगना ने कहा, "मैंने हाल में जिस वाकये का सामना किया, वह मेरे अतीत के अनुभवों से काफी अलग था. इस बार मेरे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई. मीडिया का काफी ड्रामा था, धमकियां थीं, चरित्र पर लांछन लगाए गए लेकिन मेरे खिलाफ कोई केस नहीं किया गया. इसे कानूनी तौर पर लड़ने का सवाल ही नहीं था."

कंगना ने कहा, "अचानक लड़ने के लिए मुझ पर नारीवादी दबाव पड़ने लगे. मुझे ऐसी कहानी बयान करने को कहा गया जिससे मुझे हमदर्दी मिले. लेकिन मेरे पास ऐसी कोई कहानी थी ही नहीं." उन्होंने कहा कि वह "एक शख्स के साथ सहमति वाले समीकरण" से जुड़ी थी .

सुपरहिट फिल्म 'क्वीन' में अपने दमदार अभिनय के लिए काफी सराही गई कंगना ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में उनके सफर में कई उभार आए, लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा कमतर ही आंका. कंगना ने कहा, "हम पर हर जगह धौंस दिखाई जाती है. चाहे यह स्कूल हो, कॉलेज हो या आपके काम की जगह हो. आपको धौंस दिखाने वाले काफी लोग मिलते हैं और इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. मेरा मानना है कि आपमें लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है." उन्होंने कहा, "लोग मेरी पीठ के पीछे क्या कहते हैं, मुझे इससे कोई मतलब नहीं. मेरी जिंदगी बस मेरे बारे में है. मेरी पीठ पीछे क्या हो रहा है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है. मैं आगे देखना पसंद करती हूं."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋतिक रोशन, कंगना रनौत, Hrithik Roshan, Kangna Ranaut, कंगना ऋतिक विवाद