विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

अपने वीडियो के जरिये लड़कियों के सपनों को उड़ान दे रही हैं कंगना रानावत

मुंबई : दीपिका के माई चॉइस वीडियो के बाद कुछ इसी अंदाज़ में अब अभिनेत्री कंगना रानावत का वीडियो चर्चित हो रहा है। अब कंगना रानावत ने आवाज़ उठाई है लड़कियों के सपनों के लिए। लड़कियों के सपनों के लिए कंगना ने इस वीडियो के जरिये आवाज़ उठाई है।

मां बाप को अपनी बच्ची के सपनों के आड़े नहीं आने का संदेश वाले इस वीडियो को सोशल नेटवर्किंग साइट पर खूब सराहना मिल रही है। दरअसल इस वीडियो में एक 16 साल की लड़की को फ़िल्माया गया है जो फ़ैशन डिज़ाइनर बनने का सपना देखती है।

पिता ऐसा करने से मना करते हैं और तब वीडियो में एंट्री होती है कंगना रनौत की जो ना सिर्फ़ लड़की के माता पिता को समझाती हैं बल्कि अपना स्ट्रगल बयां करती हैं कि कैसे कभी उनके सपने के खिलाफ़ खड़े पिताजी आज उनकी तरक्की की दास्तां लोगों को सुनाते हैं।

देश में डॉक्टर इंजीनियर बनने का ख़्वाब बच्चे से ज़्यादा बच्चों के लिए उनके माता पिता देखते हैं पर ख्वाब दबाव ना बने इसलिए कंगना ने इस सपने 'मेक-इट-हैपन' मुहिम की शुरूआत की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानावत, दीपिका पादुकोण, माई चॉइस, सोशल नेटवर्किंग साइट, वायरल वीडियो, Kangana Ranaut, Deepika Padukone, Sapney, Viral Video