विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2015

शेखर कपूर की फिल्म में कंगना निभा सकती हैं 85 साल की बूढ़ी का किरदार

शेखर कपूर की फिल्म में कंगना निभा सकती हैं 85 साल की बूढ़ी का किरदार
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 85 साल की बूढ़ी महिला की भूमिका निभा सकती हैं। कंगना को 85 साल की बूढ़ी औरत की भूमिका निभाने का ऑफर दिया है,  फिल्मकार शेखर कपूर ने।

मुम्बई में इन दिनों चल रहे मामी फिल्म महोत्सव में हॉलीवुड निर्देशक अवा दुवेरनी (Ava Duverney) के साथ कंगना एक पैनल डिस्कशन में शामिल हुई थीं, जिसका विषय था फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिका और अभिनेताओं के मुकाबले अभिनेत्रियों को मेहनताना क्यों कम मिलता है?

इस मौके पर कंगना ने गिनवाना शुरू किया कि किस तरह के ऑफर्स उनके पास आ रहे हैं और इसी बीच कंगना ने बताया कि फिल्मकार शेखर कपूर ने उन्हें 85 साल की बूढ़ी महिला की भूमिका दी है।

तभी हॉलीवुड निर्देशक अवा ने कहा कि शेखर कपूर ने इस किरदार को निभाने के लिए किसी बूढ़ी महिला को ऑफर क्यों नहीं दिया। सभी औरतों को उनकी उम्र के हिसाब से भी काम और भूमिकाएं मिलनी चाहिए।

अवा की बात सुनकर कंगना ने कहा कि उन्हें पेशकश मिली है और वह इस भूमिका के लिए सोच रही हैं, मगर अब तक पूरी तरह निर्णय नहीं लिया है। कंगना ने यह भी कहा कि बूढ़ी महिला की भूमिका का ऑफर या यह भूमिका निभाने से उनका करियर खत्म नहीं होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, कंगना रानाउत, शेखर कपूर, Kangana Ranaut, Shekhar Kapoor