
लंबे समय से पर्दे से दूर रहीं बॉलीवुड अदाकारा काजोल जल्द ही एक महिला केंद्रित फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के निर्माता उनके पति अभिनेता अजय देवगन होंगे।
अजय ने एक साक्षात्कार के दौरान संवाददाताओं को बताया, काजोल इस साल एक फिल्म करेंगी। उम्मीद है कि अक्टूबर के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिल्म का निर्माता मैं रहूंगा, इसका निर्देशन विज्ञापन फिल्म निर्माता राम माधवानी करेंगे।
अजय ने फिल्म के विषय के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, यह महिला केंद्रित फिल्म होगी। हमें एक नायक की तलाश है। मैं सिर्फ फिल्म का निर्माण करूंगा..फिल्म का हिस्सा नहीं होऊंगा।
काजोल आखिरी बार 'वी आर फैमिली' और 'टूनपुर का सुपरहीरो' में पूरे किरदार में नजर आई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं