विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2015

कैलाश खेर का गुरुमंत्र, कहा- 'बाथरूम-किचन सिंगर जैसा कुछ नहीं'

कैलाश खेर का गुरुमंत्र, कहा- 'बाथरूम-किचन सिंगर जैसा कुछ नहीं'
फाइल फोटो
मुंबई: पाश्र्व गायक, संगीतकार कैलाश खेर का मानना है कि 'बाथरूम सिंगर' जैसा कुछ नहीं होता है। गायक वहीं है जो संगीत को गंभीरता से ले। खेर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "यहां कई लोग हैं, जो संगीत को लेकर उलझन में हैं। उन्हें लगता है अगर मैं बाथरूम सिंगर हूं तो मैं गायक हूं।

अगर आप बाथरूम सिंगर हैं तो आपके लिए बाथरूम है। बाथरूम और किचन सिंगर कुछ नहीं होता है। गायक वही है जो संगीत को अधिक गंभीरता से ले।"

खेर का मानना है कि लोगों में संगीत की शिक्षा का जुनून होना चाहिए, जिसकी कमी है। खेर ने कहा, "लोग आईटीआई, आईआईटी, इंजीनियरिंग और एमबीबीएस या एमबीए करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आप लोग इन सबके लिए पागल हैं, इसलिए जरूरी है कि इन सबकी तरह संगीत को भी गंभीरता से लिया जाए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलाश खेर, गुरुमंत्र, बाथरूम सिंगर, किचन सिंगर, Kailash Kher, Guru Mantra, Bathroom Singer, Kitchen Singer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com