विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2014

अगले साल आएगी 'काफिरों की नमाज'

मुंबई:

बोहरा ब्रोस और सुनील जैन फिल्म 'काफिरों की नमाज' को 2014 में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं।

भार्गव सैकिया, अभिषेक व्यास और संजीव सिंह पाल के संयोजन में बन रही 'काफिरों की नमाज' का निर्देशन राम रमेश शर्मा ने किया है।

फिल्म को तीसरे लद्दाख इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म सहित चार पुरस्कार मिल चुके हैं।

फिल्म के सहायक निर्माता आलोक अरबिंद ठाकुर ने एक बयान में कहा, "यह एक शानदार फिल्म है और हम इसे 2015 में प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाएगा।"

'काफिरों की नमाज' का प्रदर्शन दक्षिण कोरिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल 2014, ऑस्ट्रेलिया एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड्स 2014, कोलंबो इंटरनेशनेल फिल्म फेस्टीवल और नार्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टीवल में किया जा चुका है।

शर्मा ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा कि पश्चाताप के लिए पुरोहित के पास जाने की जरूरत नहीं होती, बस मौके और प्रेरणा की जरूरत होती है और फिल्म इसी विचारधारा पर आधारित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बोहरा ब्रोस, काफिरों की नमाज, Kafiron Ki Namaz, Bohra Brose