माधुरी दीक्षित और जूही चावला 1990 के दशक तक एक-दूसरे की प्रतिद्वंद्वी रहीं, लेकिन अब फिल्म 'गुलाब गैंग' में साथ काम कर रही हैं। जूही कहती हैं कि फिल्म में माधुरी की मौजूदगी के कारण ही उन्होंने यह फिल्म की।
जूही ने यहां शुक्रवार को 'गुलाब गैंग' के गीत 'धीमी गति' के लांच के मौके पर कहा, मैंने यह फिल्म इसमें माधुरी के होने की वजह से की। मैंने वास्तव में फिल्म की पटकथा की वजह से ऐसा किया। मैंने सोचा कि अगर हम साथ काम करेंगे तो यह बहुत अद्भुत होगा। माधुरी के साथ पहले दिन हुई मेरी बात मुझे याद है, जिसमें मैंने उनसे कहा था कि 'माधुरी, हम इसे धमाकेदार बनाएंगे' और हमने कर दिया।
उन्होंने कहा, मैं कहूंगी कि पूर्व में भी कुछ मौके आए जब हम साथ काम कर सकते थे, लेकिन उस समय मैंने इसलिए फिल्म नहीं कि क्योंकि उसमें माधुरी थीं। मैंने सोचा कि अगर वह इसमें हैं, तब मैं क्या करूंगी?
बुंदलेखंड क्षेत्र में सक्रिय एक महिला समूह से प्रेरित 'गुलाब गैंग' 7 मार्च को प्रदर्शित हो रही है। यह महिला सशक्तिकरण के बारे में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं