
सुपरस्टार सलमान खान ने 'किक' फिल्म की अपनी सह-अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिज की तुलना गुजरे जमाने की दिलकश अभिनेत्री जीनत अमान से की है। जैकलिन का कहना है कि यह सबसे बड़ी तारीफ है, लेकिन वह स्वीकारती हैं कि अब वह जबर्दस्त दबाव में हैं।
28 वर्षीया जैकलिन ने यहां बुधवार को 'द ग्रेट इंडियन वेडिंग बुक' के लॉन्च पर कहा, मैं अब जबर्दस्त दबाव में हूं क्योंकि उन्होंने मेरी तुलना जीनत अमान से की है। मैंने उन्हें दोबारा ऐसा न करने और बोलने के लिए कहा है। हालांकि, वह इस तारीफ से खुश हैं।
उन्होंने कहा, लेकिन यह मुझे जिंदगी में मिली अब तक की सबसे बड़ी तारीफ है।
'किक' से फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। फिल्म इस ईद पर रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं