विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2015

जैकी श्रॉफ बढ़े कॉमेडी की तरफ

जैकी श्रॉफ बढ़े कॉमेडी की तरफ
मुंबई:

बॉलीवुड के बिंदास बीड़ू जैकी श्रॉफ कॉमेडी की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं। उन्होंने एक कॉमिक रोल निभाया है, आने वाली फ़िल्म 'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' में। इस फ़िल्म में जग्गू दादा की भूमिका है, पंजाबी व्यापारी की और इस किरदार का नाम है, मिनोचा।

पिछले कुछ समय से जैकी श्रॉफ ने फिल्म 'औरंगज़ेब', 'धूम-3' और 'हैप्पी न्यू इयर' जैसी बड़ी फिल्मों में चरित्र और निगेटिव रोल्स किए हैं मगर उनकी ख्वाहिश थी कि वह कुछ मजाकिये रोल भी करें, जो उन्हें फ़िल्म 'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' में मिला।

जैकी ने कहा है कि मुझे हमेशा से खलनायक की भूमिका अच्छी लगी है और मैंने 'परिंदा', 'मिशन कश्मीर' और '100 डेज' जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल्स किए हैं, लेकिन जिस तरह के ग्रे शेड्स अभी कर रहा हूं उनमें मज़ा आ रहा है।

'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्ल फ्रेंड' में काम करके बहुत मज़ा आया क्योंकि इस तरह का कॉमिक, रंगीन और मज़ेदार रोल पहली बार किया है।

इस फ़िल्म में जैकी के अलावा इरा दुबे, प्रद्युमन सिंह और दिव्येन्दु शर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फ़िल्म 'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' 20 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

जैकी श्रॉफ ने कॉमेडी के अलावा करीब-करीब सभी भूमिकाओं को निभाया है। फ़िल्म 'हलचल' और 'एक पर एक ग्यारह' जैसी कई कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा भी रहे हैं जग्गू दादा, मगर इन्हें ऐसी फिल्मों में भी गंभीर भूमिकाएं मिलीं और वह कॉमेडी नहीं कर पाए।

देखना दिलचस्प होगा की जग्गू दादा का ये कॉमिक अवतार दर्शकों को कितना पसंद आता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जैकी श्रॉफ, 'दिल्ली वाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड, Jackie Shroff, Dilliwali Zaalim Girlfriend
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com