टीवी शो 'इश्कबाज' में नकुल मेहता 'शिवाय' का किरदार निभाते हैं.
नई दिल्ली:
इन दिनों रेन्समवेयर वायरल अटैक ने दुनियाभर में उथल-पुथल मचा रही है. देश-विदेश के काफी लोग इस वायरल का शिकार हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब टीवी इंडस्ट्री के लोग भी इसकी चपेट में आ गए हैं. हाल ही में टीवी शो 'इश्कबाज' में मुख्य किरदार निभाने वाले 34 वर्षीय एक्टर नकुल मेहता ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज की है. सोशल मीडिया पर मुंबई पुलिस को इसकी जानकारी नकुल ने दी है. शुक्रवार को उन्होंने ट्विटर पर मुंबई पुलिस को बताया कि उनका बैंक अकाउंट हैक हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकुल मेहता के अकाउंट से कुछ पैसे भी गायब है. बता दें, 'इश्कबाज' में नकुल 'शिवाय' का किरदार निभा रहे हैं. उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया है.
हाल ही में आयोजित स्टार परिवार अवॉर्ड 2017 में 'इश्कबाज' के लीड स्टार्स नकुल मेहता और सुरभि चांदना बेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे गए. इसके अलावा नकुल ने फेवरेट बेटा और फेवरेट डिजिटल स्टार की ट्रॉफी भी अपने नाम की है.
नकुल का जन्म 17 जनवरी, 1983 को उदयपुर (राजस्थान) में हुआ. 2004 में उन्होंने टीवी शो 'अभिमानी' से डेब्यू किया था. नकुल को असली पहचान 2012 में टेलिकास्ट हुए टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठी मीठी प्यारा प्यारा' में आदित्य का किरदार निभाकर मिली. इन दिनों नकुल 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय' में नजर आ रहे हैं.
नकुल ने 2012 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी परेख से शादी की थी. जानकी पेशे से सिंगर हैं. सोशल मीडिया पर नकुल और जानकी एक-दूसरे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं.
@NakuulMehta Not required. They will investigate and if found necessary they will transfer to cyber Police station
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 19, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नकुल मेहता के अकाउंट से कुछ पैसे भी गायब है. बता दें, 'इश्कबाज' में नकुल 'शिवाय' का किरदार निभा रहे हैं. उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया है.
हाल ही में आयोजित स्टार परिवार अवॉर्ड 2017 में 'इश्कबाज' के लीड स्टार्स नकुल मेहता और सुरभि चांदना बेस्ट जोड़ी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजे गए. इसके अलावा नकुल ने फेवरेट बेटा और फेवरेट डिजिटल स्टार की ट्रॉफी भी अपने नाम की है.
नकुल का जन्म 17 जनवरी, 1983 को उदयपुर (राजस्थान) में हुआ. 2004 में उन्होंने टीवी शो 'अभिमानी' से डेब्यू किया था. नकुल को असली पहचान 2012 में टेलिकास्ट हुए टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठी मीठी प्यारा प्यारा' में आदित्य का किरदार निभाकर मिली. इन दिनों नकुल 'इश्कबाज' और 'दिल बोले ओबरॉय' में नजर आ रहे हैं.
नकुल ने 2012 में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जानकी परेख से शादी की थी. जानकी पेशे से सिंगर हैं. सोशल मीडिया पर नकुल और जानकी एक-दूसरे के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं