विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर अभिनेता इरफान ने साधी चुप्पी

पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर अभिनेता इरफान ने साधी चुप्पी
इरफान और टॉम हैंक्स की फिल्म 'इन्फर्नो' भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के संबंध में उठे विवाद के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इरफान को जल्द ही 'सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट' की फल्म 'इन्फर्नो' में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ देखा जाएगा.

'इन्फर्नो' भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके दो हफ्ते बाद यह फिल्म अमेरिका में रिलीज होगी.

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली आए अभिनेता से जब पाकिस्तानी कलाकारों के विवाद के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इसे यह कहकर टाल दिया कि वह यहां फिल्म के प्रचार के लिए आए हैं और इस मुद्दे पर अलग से बोलेंगे.

इरफान ने कहा, 'यह मंच इस मुद्दे पर बात करने के लिए नहीं है. मैं इस पर अपने विचार जाहिर करने के लिए अलग के साक्षात्कार दूंगा, लेकिन यहां नहीं.'

वहीं 'सोनी पिक्चर्स इंटरटेनमेंट' के प्रबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने इस मुद्दे पर इरफान का बचाव किया. उन्होंने एक पत्रकार को बीच में ही टोकते हुए कहा, 'यह संवाददाता सम्मेलन 'इन्फर्नो' के लिए है. हालांकि, आपका सवाल काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन यह इसके जवाब के लिए सही समय और जगह नहीं है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इरफान खान, इन्फर्नो, पाकिस्तानी कलाकार, Irrfan Khan, Inferno, Pakistani Artists Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com