फिल्म से ली गई तस्वीर
मुंबई:
इरफान खान की फिल्म 'मदारी' रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को और इरफान को बॉलीवुड का भरपूर साथ मिला है। ऐसे में इरफान काफी खुश हैं और मानते हैं कि इस इंडस्ट्री में जो उन्होंने मेहनत की है उसका फल मिला है।
इरफान को 'मदारी' के प्रमोशन में बॉलीवुड से भरपूर साथ मिला और अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, इम्तेयाज़ अली जैसे कई बॉलीवुड के जाने पहचाने और बड़े लोग इरफान की फिल्म की स्क्रीनिंग पर आए। मीडिया से बातें की और 'मदारी' की तारीफें भी की।
फिल्म देखने के बाद अमिताभ कहते हैं- 'मदारी' देखा, यह बहुत अच्छी फिल्म है, पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।'
शाहरुख ने कहा- 'अच्छी रिलीज के लिए इरफान को मेरी शुभकामनाएं।'
तब्बू ने फिल्म देखने के बाद फिल्म और इरफान की तारीफ करते हुए कहा- 'यह एक अच्छी फिल्म है, इरफान की एक्टिंग लाजवाब है, निशिकांत ने वाकई अच्छी फिल्म बनाई है।'
कृति सेनन कहती हैं- 'मुझे यह फिल्म काफी पंसद आई, फिल्म मर्मस्पर्शी है। फिल्म का फ्लो गजब का है और शानदार तरीके से बनाया गया है और हां इरफान... तो शब्दों के मोहजात नहीं हैं, मुझे लगता है उन्होंने जिस तरीके से खुद को पर्दे पर उतारा है, फिर उनका अंदाज, उनकी आंखें आप पर गहरा छाप छोड़ती हैं। मुझे लगता है पूरी फिल्म के दौरान आपकी नज़रें इरफान से हट ही नहीं सकती और आप कभी भी बोर नहीं होंगे। बच्चे व इरफान सर की केमेस्ट्री अद्भुत है, विशेष बहुत ही क्यूट है। मुझे फिल्म की एडिटिंग पसंद आई, कुल मिलाकर मुझे फिल्म शानदार लगी।'
राजकुमार राव कहते हैं- 'वास्तव में फिल्म बहुत की गजब है, फिल्म रेलेवंट तो है ही... इरफान कल्पना के परे हैं।'
दिया मिर्जा कहती हैं- 'हर भारतीय को इस फिल्म को देखना चाहिए।'
'मदारी' में जिम्मेदारी और हालात को अपने कंधों पर लेने के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम पर बनी फिल्म है। फिल्म पिता-पुत्र के संबंधों को खूबसूरती से दिखाने का भी एक बड़ा शोकेस है। 'मदारी' के थ्रिलर होने के साथ-साथ इमोशनल ड्रामे का भी तड़का लगा हुआ है।
बॉलीवुड का साथ पाने के बाद इरफान कहते हैं, 'जिस तरह बॉलीवुड ने मेरा साथ दिया है, मैं बहुत खुश हूं। जिन्होंने बहुत ही ईमानदारी से मेरी फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि इतने सालों की मेरी मेहनत सफल हो गई है।'
इरफान को 'मदारी' के प्रमोशन में बॉलीवुड से भरपूर साथ मिला और अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, इम्तेयाज़ अली जैसे कई बॉलीवुड के जाने पहचाने और बड़े लोग इरफान की फिल्म की स्क्रीनिंग पर आए। मीडिया से बातें की और 'मदारी' की तारीफें भी की।
फिल्म देखने के बाद अमिताभ कहते हैं- 'मदारी' देखा, यह बहुत अच्छी फिल्म है, पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं।'
शाहरुख ने कहा- 'अच्छी रिलीज के लिए इरफान को मेरी शुभकामनाएं।'
तब्बू ने फिल्म देखने के बाद फिल्म और इरफान की तारीफ करते हुए कहा- 'यह एक अच्छी फिल्म है, इरफान की एक्टिंग लाजवाब है, निशिकांत ने वाकई अच्छी फिल्म बनाई है।'
कृति सेनन कहती हैं- 'मुझे यह फिल्म काफी पंसद आई, फिल्म मर्मस्पर्शी है। फिल्म का फ्लो गजब का है और शानदार तरीके से बनाया गया है और हां इरफान... तो शब्दों के मोहजात नहीं हैं, मुझे लगता है उन्होंने जिस तरीके से खुद को पर्दे पर उतारा है, फिर उनका अंदाज, उनकी आंखें आप पर गहरा छाप छोड़ती हैं। मुझे लगता है पूरी फिल्म के दौरान आपकी नज़रें इरफान से हट ही नहीं सकती और आप कभी भी बोर नहीं होंगे। बच्चे व इरफान सर की केमेस्ट्री अद्भुत है, विशेष बहुत ही क्यूट है। मुझे फिल्म की एडिटिंग पसंद आई, कुल मिलाकर मुझे फिल्म शानदार लगी।'
राजकुमार राव कहते हैं- 'वास्तव में फिल्म बहुत की गजब है, फिल्म रेलेवंट तो है ही... इरफान कल्पना के परे हैं।'
दिया मिर्जा कहती हैं- 'हर भारतीय को इस फिल्म को देखना चाहिए।'
'मदारी' में जिम्मेदारी और हालात को अपने कंधों पर लेने के लिए उठाया गया एक सराहनीय कदम पर बनी फिल्म है। फिल्म पिता-पुत्र के संबंधों को खूबसूरती से दिखाने का भी एक बड़ा शोकेस है। 'मदारी' के थ्रिलर होने के साथ-साथ इमोशनल ड्रामे का भी तड़का लगा हुआ है।
बॉलीवुड का साथ पाने के बाद इरफान कहते हैं, 'जिस तरह बॉलीवुड ने मेरा साथ दिया है, मैं बहुत खुश हूं। जिन्होंने बहुत ही ईमानदारी से मेरी फिल्म पर प्रतिक्रिया दी है। मुझे लगता है कि इतने सालों की मेरी मेहनत सफल हो गई है।'