विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

शाहिद-मीरा के रिसेप्शन में पहुंचे तमाम सितारे, नहीं आईं करीना (देखें एलबम)

शाहिद-मीरा के रिसेप्शन में पहुंचे तमाम सितारे, नहीं आईं करीना (देखें एलबम)
बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर की गुडगांव में हुई शादी से चाहे फिल्मी चमक-धमक गायब थी, लेकिन इस दूल्हे ने रविवार रात मुंबई के पांच सितारा होटल में अपनी शादी का शानदार रिसेप्शन देकर सारी कसर पूरी कर दी।

उम्मीद की जा रही थी कि शाहिद को बधाई देने उनकी नई फिल्म 'उड़ता पंजाब' की हीरोइन करीना कपूर खान आएंगी,  लेकिन करीना तो नहीं पहुंची और न ही पहुंचे करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा। हालांकि करीना ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर उन्हें शाहिद पार्टी में बुलाएंगे तो मैं जरूर आऊंगा।


दूल्हे मियां रिसेप्शन पार्टी का माहौल शादी से एकदम अलग चाहते थे और सलमान खान की बहन अर्पिता खान की शादी की थीम को डिजाइन करने वाले मशहूर वेडिंग स्टाइलिस्ट ने शाहिद-मीरा के लिए ड्रीम रिसेप्शन पार्टी डिज़ाइन की। मुंबई के लोअर परेल स्थित पांच सितारा होटल के 36वें और 37वें माले को खास मेहमानों के लिए बुक किया गया था।

मिस्टर और मिसेज कपूर को बधाई देने अमिताभ बच्चन पहुंचे। सीनियर और जूनियर कपूर मेहमानों का स्वागत करते दिखे।

पार्टी में आलिया भट्ट भी पहुंचीं, जो शाहिद की आने वाली फिल्म 'शानदार' की हीरोइन हैं। वह शाहिद को बधाई देने खूबसूरत ऑफ इंडो वेस्टर्न ड्रेस में पहुंचीं।


प्रीति जिंटा गुलाबी रंग में खिलीं....
कंगना ने गुलाबी साड़ी पहनकर पार्टी की शान बढ़ाई। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं।


सोनम कपूर अपने पिता अनिल कपूर के साथ पहुंचीं।

श्रद्धा कपूर सफेद अनारकली में पहुंचीं....

जेनेलिया डिसूजा भी खास अंदाज में पहुंचीं...

अर्जुन कपूर और रनवीर सिंह ने शादी के जश्न में खुलकर हिस्सा लिया....
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद कपूर, मीरा, शाहिद-मीरा की शादी, करीना कपूर, Shahid Kapoor, Meera, Shahid-Meera Marriage, Kareena Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com