विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2013

मुझे परदे पर 'विलेन' बनना पसंद : अक्षय कुमार

मुझे परदे पर 'विलेन' बनना पसंद : अक्षय कुमार
मुंबई: नायक आधारित फिल्मों में काम करने के बाद ‘ओ माई गॉड’ और ‘स्पेशल 26’ जैसी ऑफ बीट फिल्मों के जरिये सफलता का स्वाद चखने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह चरित्र भूमिकाएं निभाने से नहीं हिचकेंगे।

अक्षय ने बताया,  मैं ऐसी फिल्में करता रहूंगा चाहे इनमें चरित्र भूमिका ही हो। मुझे ऐसी फिल्में करने से कोई गुरेज नहीं है। मैं एक नायक हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कुछ और करने का प्रयास न करूं। मैं एक ऐसे मुकाम पर हूं, जहां मैं यह कर सकता हूं।

उन्होंने कहा, कल अगर कोई मुझे नकारात्मक किरदार निभाने का प्रस्ताव देता है तो मैं वह भी करूंगा। मेरा मानना है कि नकारात्मक किरदार सबसे प्रभावी होता है। मुझे ‘विलेन’ पसंद हैं। वह लगातार 16 दृश्यों में पीटता है और सिर्फ एक दृश्य में मार खाता है। 8 फरवरी को पर्दे पर आयी उनकी फिल्म ‘स्पेशल 26’ ने पहले सप्ताहांत में 25 करोड़ रुपये कमा लिये हैं।

अक्षय ने कहा कि उनके लिए फिल्म का लंबे समय तक पर्दे पर टिके रहना और बॉक्स ऑफिस पर कमाई दोनों ही मायने रखती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अक्षय कुमार, चरित्र अभिनेता, बॉलीवुड न्यूज, Akshay Kumar, Character Role, Bollywood News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com