विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2015

मैं अब कभी अच्छा नाच नहीं पाऊंगा : शाहरुख खान



मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उनके डॉक्टरों के मुताबिक वह अब कभी भी अच्छी तरह नाच नहीं पाएंगे, क्योंकि उनके घुटने की हड्डी में फिर चोट लगी है, जो ठीक नहीं हो सकती।

पिछले वर्ष रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के लिए दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड से नवाज़े गए सुपरस्टार ने इस अवसर पर एनडीटीवी से बातचीत में कहा, "यह अवार्ड लेते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है... मुझे इतना प्यार मिला है कि अब मैं इसके काबिल बनने की कोशिश करता हूं..."



शाहरुख को यह पुरस्कार हिन्दी सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भी दिया गया है। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में राजनेता अमर सिंह की मौजूदगी में पुरस्कार स्वीकार करने के बाद शाहरुख ने बताया, "मेरे घुटने की हड्डी में फिर चोट लगी है... डॉक्टरों का कहना है कि अब मैं अच्छा नाच नहीं पाऊंगा... दरअसल, चोट मेरे घुटने की हड्डी में लगी है, जो अब ठीक नहीं हो सकती है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, शाहरुख खान की चोट, दादा साहेब फाल्के फाउंडेशन अवार्ड, अमर सिंह, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Injury, Dada Saheb Falke Foundation Award, Amar Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com