विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2014

किसी दिन मैं और अनुराग साथ काम करेंगे : कल्कि कोचलिन

किसी दिन मैं और अनुराग साथ काम करेंगे : कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप की फाइल तस्वीर
मुंबई:

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से अलग हो चुकीं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि वे दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं और उन्हें उम्मीद है कि दोनों एक बार फिर साथ में काम करेंगे।

कल्की ने पत्रकारों से कहा, "हम अब भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। हमारे पास अब भी कुछ ऐसा है, जो हमसे कोई नहीं छीन सकता। हमारे बीच अब भी रचनात्मक समझ और एक-दूसरे लिए सम्मान है। आशा है किसी दिन हम साथ काम करेंगे।"

फिल्म निर्माता अनुराग ने 2009 में आई समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और व्यवसायिक रूप से सफल फिल्म 'देव डी' से कल्की को हिन्दी सिनेमा में आने में मदद की थी।

इसके दो साल बाद उन्होंने शादी कर ली। पिछले साल नवंबर में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया। कल्कि आजकल अपनी नई फिल्म 'हैपी एंडिंग' के प्रचार में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्कि कोचलिन, अनुराग कश्यप, हैप्पी एंडिंग, Kalki Koechlin, Anurag Kashyap, Happy Ending
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com