नई दिल्ली में श्री राज महल ज्वेलर्स इंडिया कोट्योर वीक में मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शो में 20 किलोग्राम से ज्यादा का लहंगा पहनकर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट रैंप पर उतरीं। इस दौरान वह आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। उन्होंने कहा कि वह घबराई हुई थीं क्योंकि वह थोड़ी अव्यवस्थित हैं।
आलिया ने शो के बाद बताया, "मैं बहुत घबरा जाती हूं.. मैं एक बहुत ही अव्यवस्थित इंसान हूं। मैं खड़े-खड़े गिर जाती हूं, ऐसे में करीब 25 किलोग्राम का परिधान, ऊंची एडी की सैंडिल पहनना, अच्छा दिखना, पोज देना और लोगों को ताली बजाते देखकर मुस्कुराना, मेरे ख्याल से यह बेचैन कर देता है। लेकिन मेरे ख्याल से यह दो मिनट सर्वश्रेष्ठ हैं।"
आलिया ने कम से कम मेकअप, थोड़े बिखरे बालों और बिना किसी जेवर के दुल्हन का लाल रंग का लिबास पहना। उनके परिधान पर सोने की कसीदाकारी थी।
आलिया ने वह समय भी याद किया, जब वह मनीष मल्होत्रा के शो के लिए दर्शक दीर्घा में बैठी थीं।
उन्होंने बताया, "मैं दो साल पहले यहां थी और कैटरीना कैफ रैंप पर चल रही थीं। मैं करन जौहर के साथ दर्शकों के बीच बैठी हुई थी और सोच रही थी कि लोग कैसे चलते हैं?"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं