विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2012

पेट की सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हूं : अमिताभ

पेट की सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हूं : अमिताभ
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि वह पेट की सर्जरी के बाद अब स्वस्थ हैं, लेकिन अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उन्हें अस्पताल से घर जाने के लिए छुट्टी कब मिलेगी।

अमिताभ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "एक ऐसा दिन, जो आपको अच्छे स्वास्थ्य की ओर ले जाता है, और फिर वापस आपको असहज स्वास्थ्य के कुएं में धकेल देता है। शरीर हमेशा हुक्म चलाता रहेगा। इलाज जब तक असर करना शुरू न करे, तब तक वह अरुचिकर हो सकता है और जब तक ऐसा होता है, तब तक आपका इसमें विश्वास कम होने लगता है... और फिर अचानक आप स्वस्थ हो जाते हैं, सब कुछ ठीक हो जाता है।"

69-वर्षीय अमिताभ बच्चन की शनिवार को दो सर्जरी हुई थीं। उन्हें सोमवार को सेवन हिल्स अस्पताल से छुट्टी मिलनी थी, लेकिन भयंकर दर्द के कारण इसे टाल दिया गया। अमिताभ के परिवार व चिकित्सकों को अभी नहीं पता कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी। वर्ष 1982 में 'कुली' फिल्म के लिए एक्शन दृश्यों की शूटिंग के दौरान अमिताभ के पेट में चोट लगी थी, और उस वक्त उनकी ज़िन्दगी भी खतरे में पड़ गई थी और तब से उन्हें लगातार पेट में दर्द की शिकायत थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, अमिताभ बच्चन, पेट की सर्जरी, ट्विटर पर अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan Tweets, Stomach Surgery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com