विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2014

असल ज़िन्दगी में भी काफी रोमांटिक हूं : डैनियल 'हैरी पॉटर' रैडक्लिफ

असल ज़िन्दगी में भी काफी रोमांटिक हूं : डैनियल 'हैरी पॉटर' रैडक्लिफ
लंदन:

बेहद लोकप्रिय रही फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' (Harry Potter) में नायक की भूमिका निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता डैनियल रैडक्लिफ (Daniel Radcliffe) का मानना है कि 'हैरी पॉटर' के बाद आई उनकी फिल्म 'व्हाट इफ' (What If) में निभाया उनका किरदार पर्दे के पीछे की उनकी ज़िन्दगी, यानि असल ज़िन्दगी से मेल खाता है, क्योंकि डैनियल रैडक्लिफके मुताबिक वह असल ज़िन्दगी में भी काफी रोमांटिक हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम (contactmusic.com) के मुताबिक अभिनेत्री एरिन डार्क (Erin Darke) के साथ डेटिंग कर रहे 25-वर्षीय डैनियल ने अपनी नई कॉमेडी फिल्म 'व्हाट इफ' के ब्रिटिश प्रीमियर के दौरान ये बातें कहीं। डैनियल ने कहा, "मैं काफी रोमांटिक हूं, कम से कम फिल्म में अपने किरदार के जैसा रोमांटिक तो हूं... मैं पहले न्यूयॉर्क की यात्राएं करके लोगों को हैरान कर चुका हूं... लेकिन कभी-कभी इसकी प्रतिक्रिया मेरे लिए उल्टी पड़ जाती है..."

'व्हाट इफ' में डैनियल रैडक्लिफ ने चिकित्सा स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुके वॉलेस का किरदार निभाया है, जिसे अपनी करीबी दोस्त से प्यार हो जाता है। फिल्म में नायिका का किरदार अभिनेत्री ज़ोई कज़ान (Zoe Kazan) ने निभाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डैनियल रैडक्लिफ, डेनियल रैडक्लिफ, रोमांटिक डैनियल रैडक्लिफ, हैरी पॉटर, व्हाट इफ, ज़ोई कज़ान, Daniel Radcliffe, Romantic Daniel Radcliffe, Harry Potter, What If, Zoe Kazan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com