विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2014

मुझे 11 साल की उम्र में शाहिद से इश्क हुआ : आलिया भट्ट

मुझे 11 साल की उम्र में शाहिद से इश्क हुआ : आलिया भट्ट
मुंबई:

आलिया भट्ट फिल्म निर्माता-निर्देशक विकास बहल की फिल्म 'शानदार' में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम करने की पुष्टि कर चुकी हैं। उनका कहना है कि वह शाहिद की बड़ी प्रशंसक हैं। यही नहीं, उन्हें 11 साल की उम्र में उनसे 'इश्क' हो गया था।

आलिया ने कहा, मैं शाहिद कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मैं 11 साल की रही होंगी, जब गेइटी-गैलेक्सी (मुंबई) सिनेमाघर में शाहिद की फिल्म 'इश्क-विश्क' देखने गई थी। मैं तभी से उनकी प्रशंसक हूं। वह उम्दा अभिनेता हैं और मैंने सुना है कि वह बहुत मददगार भी हैं।

आलिया ने अभी तक जिस पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ फिल्में की हैं, शाहिद उस पीढ़ी से आगे के हैं।

आलिया ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, आप भूल गए कि मैंने रणदीप हुड्डा के साथ 'हाइवे' की। लेकिन हां, इससे हटकर मैंने अब तक अपनी उम्र के अभिनेताओं के साथ काम किया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि शाहिद, वरुण धवन, अर्जुन कपूर या सिद्धार्थ मल्होत्रा से अलग हैं। वह एक बहुत ही बिंदास व्यक्ति हैं।

हाल में 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में नजर आईं आलिया स्वीकारती हैं कि उनकी झोली में ढेर सारे फिल्म प्रस्ताव हैं। लेकिन फिलहाल, उन्हें उनके बारे में बात करने की इजाजत नहीं है। वह 'शानदार' को लेकर उत्साहित हैं।

'हाइवे' की नायिका ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे उनकी (विकास बहल) 'क्वीन' अच्छी लगी और मुझे देखना है कि वह फिल्म में मेरे साथ क्या करते हैं।

'शानदार' इस साल के अंत में इंग्लैंड के एक अज्ञात हिस्से में फिल्माई जाएगी। बहल की पिछली फिल्म 'क्वीन' की शूटिंग पेरिस में हुई थी, जो आलिया के पसंदीदा शहरों में से है। वह हाल में छुट्टियां मनाने पेरिस गई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, शाहिद पर आलिया, Alia Bhatt, Shahid Kapoor, Alia On Shahid
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com