हेमा मालिनी और धर्मेंद्र
मुंबई:
फिल्म 'शोले' की पूरी टीम इकट्ठा हुई मुम्बई के एक पांच सितारा होटल में बसंती यानी हेमा मालिनी का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज करने।
हेमा के साथ इस खुशी के मौक़े पर 'शोले' के निर्देशक रमेश सिप्पी, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और राधा का किरदार निभाने वाली जया बच्चन भी मौजूद थीं। इन सबने हेमा मालिनी को उनके पहले म्यूजिक वीडियो के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर फिल्म 'शोले' के दिनों की यादें ताजा हुईं और खूब हंसी मज़ाक भी हुए। धर्मेन्द्र ने हेमा के लिए ढेर सारी शायरी की। हेमा मालिनी वैसे तो पहले भी गाना गा चुकी हैं, मगर बतौर एलबम यह उनका पहला म्यूजिक वीडियो दुनिया के सामने आया है। इस एलबम में हेमा मालिनी के साथ बाबुल सुप्रियो ने आवाज दी है। पिछले साल इस गाने को रिकॉर्ड किया गया था। इसे सारेगामा ने अपने बैनर तले रिलीज किया है।
धर्मेन्द्र के गीतों को गुनगुनाने की हेमा की ख्वाहिश
हेमा मालिनी की ख्वाहिश है कि वे अपने पति धर्मेन्द्र के लिखे गीतों को गाएं और उसका एल्बम बनाएं। यही नहीं, हेमा की ये भी इच्छा है कि धर्मेन्द्र अपने गीतों को गाएं भी। 'ड्रीमगर्ल' ने अपने एल्बम की लांचिंग के मौके पर यह ख़्वाहिश जताई, जहां धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी उपस्थित थे। यहां धर्मेन्द्र ने जमकर शेरो शायरी की तभी हेमा की ये इच्छा सामने आई।
...हमारे लिए भी कुछ लिखिए
धर्मेन्द्र की शायरी की तारीफ़ करते हुए कहा कि "आप इतनी अच्छी शेरो शायरी करते हैं तो हमारे लिए भी कुछ लिखिए।" हेमा ने ये भी कहा कि "आप कुछ गीत लिखिए, मैं उसे गाऊंगी।'' इसके साथ ही धर्मेन्द्र को भी हेमा ने गाने की सलाह दे डाली और अपने एल्बम में गाने वाले गायक बाबुल सुप्रियो से धर्मेन्द्र से गाना गवाने के लिए कहा। गौरतलब है कि धर्मेन्द्र और हेमा की जोड़ी न सिर्फ़ परदे पर हिट रही है, ये जोड़ी रियल लाइफ में भी सफल रही है और हर मौक़े पर दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े नज़र आते हैं।
हेमा के साथ इस खुशी के मौक़े पर 'शोले' के निर्देशक रमेश सिप्पी, अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र और राधा का किरदार निभाने वाली जया बच्चन भी मौजूद थीं। इन सबने हेमा मालिनी को उनके पहले म्यूजिक वीडियो के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर फिल्म 'शोले' के दिनों की यादें ताजा हुईं और खूब हंसी मज़ाक भी हुए। धर्मेन्द्र ने हेमा के लिए ढेर सारी शायरी की। हेमा मालिनी वैसे तो पहले भी गाना गा चुकी हैं, मगर बतौर एलबम यह उनका पहला म्यूजिक वीडियो दुनिया के सामने आया है। इस एलबम में हेमा मालिनी के साथ बाबुल सुप्रियो ने आवाज दी है। पिछले साल इस गाने को रिकॉर्ड किया गया था। इसे सारेगामा ने अपने बैनर तले रिलीज किया है।
धर्मेन्द्र के गीतों को गुनगुनाने की हेमा की ख्वाहिश
हेमा मालिनी की ख्वाहिश है कि वे अपने पति धर्मेन्द्र के लिखे गीतों को गाएं और उसका एल्बम बनाएं। यही नहीं, हेमा की ये भी इच्छा है कि धर्मेन्द्र अपने गीतों को गाएं भी। 'ड्रीमगर्ल' ने अपने एल्बम की लांचिंग के मौके पर यह ख़्वाहिश जताई, जहां धर्मेन्द्र, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी उपस्थित थे। यहां धर्मेन्द्र ने जमकर शेरो शायरी की तभी हेमा की ये इच्छा सामने आई।
...हमारे लिए भी कुछ लिखिए
धर्मेन्द्र की शायरी की तारीफ़ करते हुए कहा कि "आप इतनी अच्छी शेरो शायरी करते हैं तो हमारे लिए भी कुछ लिखिए।" हेमा ने ये भी कहा कि "आप कुछ गीत लिखिए, मैं उसे गाऊंगी।'' इसके साथ ही धर्मेन्द्र को भी हेमा ने गाने की सलाह दे डाली और अपने एल्बम में गाने वाले गायक बाबुल सुप्रियो से धर्मेन्द्र से गाना गवाने के लिए कहा। गौरतलब है कि धर्मेन्द्र और हेमा की जोड़ी न सिर्फ़ परदे पर हिट रही है, ये जोड़ी रियल लाइफ में भी सफल रही है और हर मौक़े पर दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े नज़र आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं