
नई दिल्ली:
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग के लिए मनाली में हैं. इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म की शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें सलमान बेहद साधारण लुक में नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म की शूटिंग जुलाई के अंत में लद्दाख में शुरू की गई थी. कबीर ने ट्विटर पर शूटिंग स्थल की तस्वीर साझा की थी.Salman Khan @BeingSalmanKhan spotted at Johnson's cafe, In Manali. #Tubelight
— Salman Khan Universe (@salmanuniv) September 7, 2016
PC- @JerseyNo27 pic.twitter.com/FX2zfrIyv8
कबीर ने ट्विटर पर फिल्म की टीम के साथ अपनी एक सेल्फी साझा की थी, जिसमें वह सलमान खान और पूरी टीम साथ दिखाई दे रहे हैं.So here we are... It all begins on the 28th... #Tubelight @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/aqS3zs5go6
— Kabir Khan (@kabirkhankk) July 25, 2016
लद्दाख में फिल्म की शूटिंग तय समय से एक दिन पहले ही पूरी कर ली गई थी. शूटिंग समाप्त होने के बाद फिल्म की टीम ने जश्न मनाने के लिए एक नदी के किनारे भोज का आयोजन किया था. कबीर ने ट्वीट कर कहा था, 'हमने एक दिन पहले ही शूटिंग पूरी कर ली है. हम सभी ने मोटरसाइकिल की सवारी की और एक नदी के किनारे पार्टी की.'Ladakh... One of the toughest schedules ever but also the most spectacular #Tubelight @BeingSalmanKhan @Zhuzhu_juju pic.twitter.com/L2IyuhVztG
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 13, 2016
इस फिल्म के साथ सलमान और कबीर की जोड़ी फिर साथ आई है. इससे पहले उन्होंने 2012 में 'एक था टाइगर' और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ काम किया था.We wrapped a day before schedule. So today all of us went biking and had lunch next to a river #Tubelight pic.twitter.com/48EWVOWNT0
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 13, 2016
YES... WE ARE COMING BACK... EID 2017 :-) pic.twitter.com/rBjaQXnZeh
— Kabir Khan (@kabirkhankk) April 7, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्यूबलाइट, ट्यूबलाइट की तस्वीरें, शूटिंग की तस्वीरें, सलमान खान, सलमान खान की ट्यूबलाइट, कबीर खान, कबीर खान की ट्यूबलाइट, Tubelight, Tubelight Pictures, Shooting Photos, Salman Khan, Salman Khan's Tubelight, Kabir Khan, Kabir Khan's Tubelight