विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

'हैप्पी एंडिंग' मेरे करियर का अंत नहीं, 'रुस्‍तम' से कर रही हूं वापसी : इलियाना डिक्रूज

'हैप्पी एंडिंग' मेरे करियर का अंत नहीं, 'रुस्‍तम' से कर रही हूं वापसी : इलियाना डिक्रूज
अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (फाइल फोटो)
मुंबई: पिछली बार सैफ अली खान अभिनीत 'हैप्पी एंडिंग' फिल्म में नजर आई अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज का कहना है कि उनका फिल्मी करियर अभी खत्म नहीं हुआ है। वह 'रुस्तम' फिल्म से वापसी कर रही हैं, जिसमें अक्षय कुमार हैं। टीनू सुरेश देसाई निर्देशित 'रुस्तम' में अर्जन बाजवा और ईशा गुप्ता भी हैं। यह 12 अगस्त को रिलीज होगी।

इलियाना ने कहा, "फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' मेरे करियर का अंत नहीं है। चिंता मत करिए मैं वापस आ रही हूं। अक्षय कुमार के साथ अगस्त में मेरी फिल्म 'रुस्तम' आ रही है।" अभिनेत्री ने कहा, "रुस्तम' एक गूढ़ फिल्म है और मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं।"

कार्यक्रम में साधारण परिधान में पहुंचीं इलियाना ने बताया कि वह 'ब्रांड जुनूनी' नहीं हैं, बल्कि आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। इलियाना ने कहा, "मुझे सादा रहना पसंद हैं।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलियाना डिक्रूज, बॉलीवुड, हैप्‍पी एंडिंग, रुस्‍तम, सैफ अली खान, Ileana D’Cruz, Bollywood, Happy Ending, Rustam, Saif Ali Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com