25 साल पूरे होने पर फराह खान ने साझा की यह तस्वीर.
नई दिल्ली:
फराह खान को बॉलीवुड इंड्रस्ट्री से जुड़े हुए 25 साल बीत चुके हैं. खुद को सफल फिल्ममेकर के रूप में स्थापित कर चुकी फराह खान ने 25 साल पहले आमिर खान अभिनीत फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से बतौर कोरियोग्राफर के रूप में करियर शुरू किया था. फराह का मानना है कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं कि उन्हें बॉलीवुड में प्यार और अवसर मिले. फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' 22 मई, 1992 को रिलीज हुई थी, जिसमें फराह द्वारा डायरेक्ट किए गए गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
फराह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्देशक मंसूर खान के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद मंसूर खान. इस उद्योग में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. शुक्रिया 'जो जीता वही सिकंदर'."
करियर के 25 साल पूरे होने के मौके पर उत्साहित फराह खान ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "'जो जीता वही सिकंदर' को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए. आज उद्योग में मेरी रजत जयंती है और मुझे लगता है कि यह केवल मध्यांतर है.. अभी दूसरा हिस्सा बाकी है."25 yrs today JJWS released.. its my silver anniversary in the industry today,n i still feel it's just the interval..2nd half abhi baaki hain
— Farah Khan (@TheFarahKhan) May 22, 2017
फराह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्देशक मंसूर खान के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद मंसूर खान. इस उद्योग में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. शुक्रिया 'जो जीता वही सिकंदर'."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं