विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

बॉलीवुड में फराह खान के 25 साल पूरे, इमोशनल हुईं फिल्ममेकर ने कहा ये....

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने 25 साल के सफल करियर के लिए दर्शकों को धन्यवाद कहा है.

बॉलीवुड में फराह खान के 25 साल पूरे, इमोशनल हुईं फिल्ममेकर ने कहा ये....
25 साल पूरे होने पर फराह खान ने साझा की यह तस्वीर.
नई दिल्ली: फराह खान को बॉलीवुड इंड्रस्ट्री से जुड़े हुए 25 साल बीत चुके हैं. खुद को सफल फिल्ममेकर के रूप में स्थापित कर चुकी फराह खान ने 25 साल पहले आमिर खान अभिनीत फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से बतौर कोरियोग्राफर के रूप में करियर शुरू किया था. फराह का मानना है कि वह बेहद खुशकिस्मत हैं कि उन्हें बॉलीवुड में प्यार और अवसर मिले. फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' 22 मई, 1992 को रिलीज हुई थी, जिसमें फराह द्वारा डायरेक्ट किए गए गानों ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
  करियर के 25 साल पूरे होने के मौके पर उत्साहित फराह खान ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "'जो जीता वही सिकंदर' को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए. आज उद्योग में मेरी रजत जयंती है और मुझे लगता है कि यह केवल मध्यांतर है.. अभी दूसरा हिस्सा बाकी है."
 

फराह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्देशक मंसूर खान के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद मंसूर खान. इस उद्योग में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. शुक्रिया 'जो जीता वही सिकंदर'."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com