Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खुलकर एडल्ट डायलॉग्स बोले गए हैं, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म ऊबाऊ हो जाती है... घिसे-पिटे मसाले - दुश्मनी में बदलती दोस्ती, और एक-दूसरे को बचाते दोस्त - फिल्म में आ जाते हैं...
राजीव खंडेलवाल बने हैं राजवीर, जो अय्याशी के लिए हमेशा तैयार है, पर शादी के लिए कभी नहीं... और दूसरी ओर श्रेयस तलपदे, यानि आरव सीधे शादी करना चाहते हैं, लेकिन स्नेहा, यानि मुग्धा गोडसे का खुला मिजाज़ दोनों को कन्फ्यूज़ कर देता है...
स्नेहा को इम्प्रेस करने के लिए अय्याश राजवीर भोला-भाला लड़का होने का ढोंग करता है, और आरव चालू और तेज़तर्रार लड़का होने का नाटक... लड़ते-झगड़ते राजीव और श्रेयस की कॉमेडी रंग लाने लगती है...
राजीव ने खुलकर एडल्ट डायलॉग्स बोले हैं, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म ऊबाऊ हो जाती है, जब गुटखा किंग का पैसा लौटाकर जान बचाने के लिए राजवीर सट्टा खेलने का चलताऊ फॉर्मूला अपनाता है... फिर आ जाते हैं, वही घिसे-पिटे मसाले - दुश्मनी में बदलती दोस्ती, एक-दूसरे को बचाने के लिए जान लड़ाते दोस्त... मुग्धा गोडसे का किरदार बहुत कन्फ्यूज़्ड और अजीबोगरीब है...
बहरहाल, डायरेक्टर आदित्य दत्ता की 'विल यू मैरी मी' एवरेज है, और इसके लिए हमारी रेटिंग है - 2.5 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Film Review, फिल्म रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Vijay Vashishtha, विजय वशिष्ठ, Will You Marry Me, विल यू मैरी मी, Shreyas Talpade, Rajeev Khandelwal, Mugdha Godse, श्रेयस तलपदे, राजीव खंडेलवाल, मुग्धा गोडसे