फिल्म का एक दृश्य.
मुंबई:
फिल्म दिल साला सनकी कि कहानी है उत्तरप्रदेश के झांसी शहर के एक युवा बादल की है. वह बचपन से ही दबंग बच्चा बाबू की तरह का गुंडा बनना चाहता है क्योंकि बच्चा बाबू दिलेर और थोड़ा स्टाइलिश गैंगस्टर है. बच्चा बाबू की भूमिका में हैं जिमी शेरगिल.
फिल्म में लव ट्रायंगल है जिसमें एक ही लड़की से 2 दबंगों को प्यार हो जाता है. दोनों ही सनकी हैं, दबंग हैं, मगर लड़ाई इस बात की है कि एक तरफ बच्चा बाबू है तो दूसरी तरफ उसे भगवान मानने वाला चेला बादल.
खामियों की बात करें तो फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश में बसी ज़रूर है मगर परदे पर देखते समय लगती नहीं. वहां की भाषा और लहजे का ठीक से ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसी फिल्मों की जान होती है वहां की स्थानीय भाषा, वेशभूषा, लहजा और यही सब इस फिल्म से गायब रहे.
इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और मदालसा शर्मा ने अच्छा अभिनय किया है. इनके अलावा बाकी मुख्य कलाकारों के अभिनय बेहद कमज़ोर हैं. कहानी में भी कुछ नयापन नहीं है. बस एक प्रेमिका के लिए दो लोगों की सनक है. फिल्म में एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा जो एक मसाला फिल्म में देखा जाता है इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 1.5 स्टार.
फिल्म में लव ट्रायंगल है जिसमें एक ही लड़की से 2 दबंगों को प्यार हो जाता है. दोनों ही सनकी हैं, दबंग हैं, मगर लड़ाई इस बात की है कि एक तरफ बच्चा बाबू है तो दूसरी तरफ उसे भगवान मानने वाला चेला बादल.
खामियों की बात करें तो फिल्म की कहानी उत्तरप्रदेश में बसी ज़रूर है मगर परदे पर देखते समय लगती नहीं. वहां की भाषा और लहजे का ठीक से ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसी फिल्मों की जान होती है वहां की स्थानीय भाषा, वेशभूषा, लहजा और यही सब इस फिल्म से गायब रहे.
इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और मदालसा शर्मा ने अच्छा अभिनय किया है. इनके अलावा बाकी मुख्य कलाकारों के अभिनय बेहद कमज़ोर हैं. कहानी में भी कुछ नयापन नहीं है. बस एक प्रेमिका के लिए दो लोगों की सनक है. फिल्म में एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा जो एक मसाला फिल्म में देखा जाता है इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 1.5 स्टार.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं