
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अपनी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का पोस्टर रिलीज करने पहुंचे लखनऊ सेंट्रल जेल
फिल्म में भोजपुरी गायक बने नजर आएंगे फरहान
फरहान ने इस फिल्म के लिए देखी हैं कई भोजपुरी फिल्में
यह भी पढ़ें: ''बादशाहो' के गाने में नजर आने वाली है सनी लियोन और इमरान हाशमी की सिजलिंग जोड़ी...
सोमवार को अभिनेता फरहान अख्तर ने अपनी आने वाली फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' की पहली झलक सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा की. इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए फरहान ने लिखा, "ये है किशन मोहन गिरहोत्रा... जेल में इसे 1821 बुलाते हैं." तस्वीर में फरहान एक तख्ती लिए नजर आ रहे हैं जिस पर लिखा है, नाम- किशन मोहन गिरहोत्रा, कैदी नं. -1821 दिनांक-24.7.2017. फिल्म में अभिनेता रवि किशन भी हैं, जिन्होंने पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म पहले से ही फिल्म सिटी में बनाए गए अपने विशाल जेल सेट के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी शूटिंग पूरे जोर-शोर से चल रही है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: काजोल और धनुष के वन-लाइनर्स से भरा है 'वीआईपी 2' का हिंदी ट्रेलर
फरहान ने इस फिल्म के किरदार को समझने के लिए काफी मेहनत की है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को बेहतर समझने के लिए कुल मिला कर 20 भोजपुरी फिल्में देख ली है. फिल्म को और अपने करैक्टर को बेहतर समझने के लिए फरहान एक के बाद एक भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन की फिल्में देख रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'कैटरीना कैफ ने पोस्ट किया ऐसा वीडियो की अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे आप...
फिल्म की टीम के करीबियों के अनुसार 'फरहान को चरित्र की गहराई में जाना पसंद है. उन्होंने भोजपुरी फिल्मों को स्वाद और पृष्ठभूमि को पकड़ने के लिए कई भोजपुरी फिल्म देख ली है.' सिर्फ यही फिल्म नहीं इससे पहले मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में एक धावक की तरह नजर आने के लिए फरहान अख्तर में काफी मेहनत की थी और इस फिल्म के लिए वह घंटों कसरत करते थे.
VIDEO: पिछले दिनों अपनी शॉर्ट फिल्म्स के लिए चर्चा में रहे फरहान नोटबंदी की भी तारीफ कर चुके हैं.
फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी कर रहे हैं, जिसका निर्माण वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स ने किया है. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं