विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2021

शिरीष कुंदेर ने शेयर किया 'बॉक्सर बिल्ली' का Video तो फरहान अख्तर का यूं आया रिएक्शन

शिरीष कुंदेर ( Shirish Kunder) ने 'बॉक्सर बिल्ली (Boxer Cat Video)' का फनी वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. जिसमें बिल्ली पौधे के पत्ते पर बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दे रही है.

शिरीष कुंदेर ने शेयर किया 'बॉक्सर बिल्ली' का Video तो फरहान अख्तर का यूं आया रिएक्शन
शिरीष कुंदेर (Shirish Kunder) ने 'बॉक्सर बिल्ली (Boxer Cat Video)' का वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता शिरीष कुंदेर (Shirish Kunder) ने फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म 'तूफान (Toofan)' को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक बिल्ली पौधे (Boxer Cat Video) के पत्ते के साथ बॉक्सिंग करते हुए दिखाई दे रही है. शिरीष कुंदेर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा है, 'यह तूफान चैलेंज के लिए तैयार है. क्या तुम तैयार हो फरहान अख्तर?' इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए फरहान ने ‘वह मनमोहक है...हैलो साउथपॉव' लिखा है. शिरीष कुंदेर ने यह वीडियो इसलिए ट्वीट किया है, क्योंकि फरहान (Farhan Akhtar) की नई फिल्म 'तूफान (Toofan)' आने वाली है.

फरहान अख्तर की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो  (Amazon ) पर 21 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है. जिसमें फरहान अख्तर एक बॉक्सर का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. इस किरदार के लिए फरहान (Farhan Akhtar)  ने काफी मेहनत की है. अपनी फिजीक को लेकर उन्होंने जमकर पसीना बहाया है. फरहान के अलावा इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर और हुसैन दलाल अहम किरदार में नजर आएंगे.

इससे पहले भी फरहान अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाते नज़र आए हैं. 2013 में आई ‘भाग मिल्खा भाग' में उन्होंने धावक मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी. जिससे उन्हें काफी प्रशंसा मिली थी. इस फिल्म को भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com