विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

जैकी चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' में कोरियोग्राफी करेंगी फराह खान

जैकी चैन की फिल्म 'कुंग फू योगा' में कोरियोग्राफी करेंगी फराह खान
कोरियोग्राफर फराह खान (फाइल फोटो)
मुंबई: कोरियोग्राफर फराह खान जैकी चैन की 'कुंग फू योगा' में एक गाने का नृत्य निर्देशन करेंगी। जैकी चैन की इस भारतीय-चीनी फिल्म में एक विशेष बॉलीवुड गाना डाला गया है, जिसमें सोनू सूद और अमीरा दस्तूर दिखाई देंगे।

एक बयान में बताया गया है कि इस गाने को राजस्थान और बीजिंग में फिल्माया जाएगा। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ होनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोरियोग्राफर, फराह खान, जैकी चान, कुंग फु योगा, बॉलीवुड, सोनू सूद, Farah Khan, Choreograph Song, Jackie Chan, Kung Fu Yoga, Sonu Sood