लॉस एंजिलिस:
दुनिया की सबसे ज़्यादा लोकप्रिय फिल्म शृंखलाओं में से एक 'हैरी पॉटर' में नायक की अभिन्न मित्र हरमाइनी ग्रेंजर का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन का कहना है कि उनकी नई फिल्म 'द पर्क्स ऑफ बीइंग ए वॉलफ्लॉवर' के प्रीमियर के दौरान उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे... एम्मा के मुताबिक वह जब भी इस फिल्म को देखती हैं, भावुक हो जाती हैं...
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक एम्मा वॉटसन ने कहा, "मैंने यह फिल्म तीन बार देखी है और फिर भी मैं रो पड़ी... मुझे उठकर भागना पड़ा और मैंने सवाल-जवाब के लिए अपना चेहरा ठीक करने की कोशिश की, क्योंकि मैं रोने के बाद बिल्कुल बीमार लगने लगी थी..."
उल्लेखनीय है कि 'हैरी पॉटर' फिल्म शृंखला के बाद यह एम्मा वॉटसन की दूसरी फिल्म है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं... स्टीफन चबोस्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता लोगान लरमैन और अभिनेत्री एज़रा मिलर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे... फिल्म 21 सितम्बर को अमेरिका के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है...
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक एम्मा वॉटसन ने कहा, "मैंने यह फिल्म तीन बार देखी है और फिर भी मैं रो पड़ी... मुझे उठकर भागना पड़ा और मैंने सवाल-जवाब के लिए अपना चेहरा ठीक करने की कोशिश की, क्योंकि मैं रोने के बाद बिल्कुल बीमार लगने लगी थी..."
उल्लेखनीय है कि 'हैरी पॉटर' फिल्म शृंखला के बाद यह एम्मा वॉटसन की दूसरी फिल्म है, जिसमें वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं... स्टीफन चबोस्की द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता लोगान लरमैन और अभिनेत्री एज़रा मिलर भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे... फिल्म 21 सितम्बर को अमेरिका के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एम्मा वॉटसन, भावुक एम्मा वॉटसन, रो पड़ी एम्मा वॉटसन, द पर्क्स ऑफ बीइंग ए वॉलफ्लॉवर, Emma Watson, Logan Lerman, Ezra Miller, Stephen Chbosky, The Perks Of Being A Wallflower, स्टीफन चबोस्की