
न्यूयॉर्क:
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमीलिया क्लार्क को पुरुषों की एक पत्रिका ने सबसे सेक्सी जीवित महिला के तौर पर चुना है।
मशहूर समाचार वेबसाइट 'द हफिंगटन पोस्ट' के अनुसार 'एस्क्वायर' पत्रिका ने मंगलवार को पाठकों की पसंद के आधार पर 28 साल की एमीलिया को इस खिताब के लिए चुने जाने का ऐलान किया।
'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस के बारे में इस पत्रिका ने एक लेख प्रकाशित किया है। पत्रिका ने एमीलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है, 'वह कई विपरीत चीजों को एक साथ समेटने में सक्षम हैं।'
मशहूर समाचार वेबसाइट 'द हफिंगटन पोस्ट' के अनुसार 'एस्क्वायर' पत्रिका ने मंगलवार को पाठकों की पसंद के आधार पर 28 साल की एमीलिया को इस खिताब के लिए चुने जाने का ऐलान किया।

'गेम ऑफ थ्रोन्स' की एक्ट्रेस के बारे में इस पत्रिका ने एक लेख प्रकाशित किया है। पत्रिका ने एमीलिया की खूबसूरती का बखान करते हुए लिखा है, 'वह कई विपरीत चीजों को एक साथ समेटने में सक्षम हैं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हॉलीवुड, एमीलिया क्लार्क, पुरुष, सेक्सी, महिला, Emilia Clarke, Esquire, Sexiest Woman Alive, Hollywood Actress