विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

धर्मेंद्र के छोटे भाई और बॉलीवुड दिग्गज अजीत सिंह देओल का निधन

धर्मेंद्र के छोटे भाई और बॉलीवुड दिग्गज अजीत सिंह देओल का निधन
फिल्म 'मेहरबानी' का एक पोस्टर, जिसे अजीत सिंह देओल ने निर्देशित किया था
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल के पिता और फिल्म उद्योग जगत के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के छोटे भाई अजीत सिंह देओल का मुंबई में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अजीत काफी समय से बीमार थे। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली।

सूत्रों ने कहा, वह कुछ महीनों से बीमार थे। उन्हें करीब एक महीने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें जुहू के सनरिजेस अस्पताल ले जाया गया। वहां वह दो दिन भर्ती रहे। उपचार से उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए उन्हें घर ले आया गया। उनका जुहू स्थित आवास में शुक्रवार शाम करीब छह बजे निधन हो गया।

अभिनेता-निर्देशक अजीत देओल कई पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें मुख्य रूप से 'खोटे सिक्के' (1974), 'मेहरबानी' (1982) और 'बरसात' (1995) जैसी हिन्दी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह जुहू स्थित पवन हंस में किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजीत सिंह देओल, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र के भाई का निधन, Ajit Singh Deol, Dharmendra, Dharmendra's Brother Dies