दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता सम्पत पाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत हिंदी फिल्म 'गुलाब गैंग' के देश भर में रिलीज पर रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति संजीव सचदेव ने फिल्म के निर्माताओं, सहारा वन मीडिया एंटरटेनमेंट लिमिटेड तथा उनके एजेंट को फिल्म के 'प्रदर्शन, वितरण और प्रचार-प्रसार' करने से रोक दिया। यह रोक सुनवाई की अगली तारीख 8 मई तक प्रभावी रहेगी।
अदालत का प्रथम दृष्टया विचार था कि अगर यह फिल्म रिलीज होती है तो सम्पत पाल को अपूरणीय क्षति होगी।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि निर्माताओं को धन का नुकसान होगा, लेकिन सम्पत को वित्तीय नुकसान होने के साथ उनकी प्रतिष्ठा को भी क्षति पहुंचेगी जिसे पैसों में तौला नहीं जा सकता।
सम्पत ने अपनी याचिका में दावा किया है कि फिल्म का निर्माण करने से पहले उनकी अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में कुछ अपमानजनक बातें की गई हैं जो उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली है।
गुलाबी साड़ी पहनें सम्पत भी अदालत पहुंची थीं। उनका संगठन महिलाओं के खिलाफ होने वाली नाइंसाफी से लड़ने में सक्रिय रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं