
नई दिल्ली:
भले ही टोपी नज़र के सामने आकर कुछ भी देखने नहीं दे रही है, लेकिन फिर भी मुंबई एयरपोर्ट पर ली गई यह तस्वीर किसी फिल्म के सीन जैसी ही लग रही है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उसी तरह के पोज़ में दिखाई दे रहे हैं, जिस तरह गुज़रे ज़माने में 'श्री 420' के वक्त ली गई तस्वीर में राज कपूर और नरगिस नज़र आए थे, या वर्ष 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' के पोस्टर में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल दिखते थे...
जब आप पब्लिक फिगर होते हैं, तो हमेशा कैमरों (अब तो मोबाइल फोन भी) के लिए तैयार रहना चाहिए... सो, भले ही दीपिका पादुकोण ने अपनी पोल्का-डॉट वाली जैकेट के साथ हैट 'बस यूंही' पहन लिया, लेकिन यकीन मानिए, अब वह उन्हें अपनी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे फैसलों में एक लग रहा होगा...

काफी लम्बे अरसे से रणवीर सिंह और दीपिका की डेटिंग की ख़बरें आ रही हैं, और उन्हें कई मौकों पर जोड़े में घूमते पाया गया है... अभी हाल ही में जुलाई में भी जब दीपिका छुट्टियां मनाकर विदेश से लौटी थीं, रणवीर एयरपोर्ट पर लम्बा-चौड़ा गुलदस्ता लेकर उनकी अगवानी करने पहुंचे थे...
वैसे, दोनों कुछ ही हफ्तों बाद 18 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी एक साथ दिखने वाले हैं, और इससे पहले वे भंसाली की ही 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' में एक साथ काम कर चुके है, जिसकी काफी तारीफ हुई थी...
hellpp meeeee helpppp... my reaction ----->;http://t.co/ddvSd5mj9w @RanveerOfficial @deepikapadukone #DeepVeer pic.twitter.com/XYjTTMGKe7
— TamashaOfficialFC (@deepika_fashion) October 5, 2015
जब आप पब्लिक फिगर होते हैं, तो हमेशा कैमरों (अब तो मोबाइल फोन भी) के लिए तैयार रहना चाहिए... सो, भले ही दीपिका पादुकोण ने अपनी पोल्का-डॉट वाली जैकेट के साथ हैट 'बस यूंही' पहन लिया, लेकिन यकीन मानिए, अब वह उन्हें अपनी ज़िन्दगी के सबसे अच्छे फैसलों में एक लग रहा होगा...

काफी लम्बे अरसे से रणवीर सिंह और दीपिका की डेटिंग की ख़बरें आ रही हैं, और उन्हें कई मौकों पर जोड़े में घूमते पाया गया है... अभी हाल ही में जुलाई में भी जब दीपिका छुट्टियां मनाकर विदेश से लौटी थीं, रणवीर एयरपोर्ट पर लम्बा-चौड़ा गुलदस्ता लेकर उनकी अगवानी करने पहुंचे थे...
वैसे, दोनों कुछ ही हफ्तों बाद 18 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में भी एक साथ दिखने वाले हैं, और इससे पहले वे भंसाली की ही 'गोलियों की रासलीला - रामलीला' में एक साथ काम कर चुके है, जिसकी काफी तारीफ हुई थी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, बाजीराव मस्तानी, मुंबई एयरपोर्ट, Ranveer Singh, Deepika Padukone, Bajirao Mastani, Mumbai Airport