विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2015

'मस्तानी' पर फिदा संजय लीला भंसाली, कहा- दीपिका ने कभी नहीं की ओवर एक्टिंग

'मस्तानी' पर फिदा संजय लीला भंसाली, कहा- दीपिका ने कभी नहीं की ओवर एक्टिंग
मुंबई: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली का कहना है कि फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्मों में कभी भी ओवर एक्टिंग नहीं की है। ऐतिहासिक फिल्म में दीपिका ने योद्धा मस्तानी की भूमिका निभाई है।

भंसाली ने कहा, 'मस्तानी ऐसा किरदार है, जो मधुबाला और मीना कुमारी ने अपने दिनों में किया था। दीपिका ने कभी ओवर एक्टिंग नहीं की। कोई भी महिला अधिक लंबे समय तक भारतीय सिनेमा में खूबसूरत नहीं लग सकती।'

उन्होंने कहा, 'मस्तानी मेरा पसंदीदा किरदार है। यह मेरे लिए खास है।' फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारे हैं, वहीं फिल्म की कमाई जारी है।

बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर भंसाली ने कहा, 'मैं सिर्फ खूबसूरत फिल्म बनाना चाहता था। ईमानदारी और सच्चाई से मैं 12 साल से इसके सपनों में खोया हुआ था।'

उन्होंने कहा, 'यह मुगल-ए-आजम को मेरी श्रद्धांजलि थी और इसलिए मैंने फिल्म बनाने की सोची। मैंने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन के बारे में नहीं सोचा था। मैं कुछ अलग करना चाहता था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय लीला भंसाली, बाजीराव मस्तानी, दीपिका पादुकोण, एक्टिंग, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Bajirao Mastan, Acting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com