विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2015

कंगना रानावत के पब्लिसिटी स्टंट से हैरान हैं दीपिका पादुकोण

कंगना रानावत के पब्लिसिटी स्टंट से हैरान हैं दीपिका पादुकोण
कंगना रानावत सुर्ख़ियों में आ गईं, जब खबर छपी कि दीपिका पादुकोण ने कंगना को फोन करके सारी गलतफहमियां दूर कर ली हैं। मगर दीपिका इस बात से हैरान हैं कि अगर उन्होंने फोन किया तो यह खबर बाहर कैसे आई? दीपिका को हैरानी इस बात की है उनके और कंगना के बीच किए गए फोन की खबर मीडिया तक कैसे पहुंची, क्योंकि फोन पर बातें दो लोगों के बीच होती हैं यानी कंगना की पब्लिसिटी टीम ने कंगना के इशारे पर खबर फैलाई और अखबार की सुर्खियां बटोरी।

दीपिका ने फिल्म 'पीकू' के प्रचार के दौरान कहा कि मैं हैरान हूं कि ये खबर बाहर कैसे आई? मैंने फ़ोन किया इसके बारे में लोगों को कैसे पता चला, मुझे यह सही नहीं लगा।

दरअसल, इस साल अवार्ड सीजन में दीपिका पादुकोण ने एक पुरस्कार कंगना के नाम समर्पित किया था फ़िल्म 'क्वीन' के लिए, जिस पर कंगना ने शिकायत करते हुए कहा था कि दूसरों की तरह दीपिका ने मुझे फ़ोन करके शुभकामनाएं क्यों नहीं दी।

इसके बाद अचानक एक दिन अख़बार में छप गया कि दीपिका ने कंगना को फ़ोन करके सारी गलतफहमियां दूर कर ली हैं, जिस खबर ने दीपिका को चौंका दिया। दीपिका ने कहा कि हमारी क्या बात हुई मैं इस बारे में कोई बात करना चाहती।

वैसे यह सही है कि कंगना और दीपिका के बीच फ़ोन पर बात हुई। इसकी जानकारी मीडिया तक कैसे पहुंची और यही बात दीपिका को हैरान कर रही है, लेकिन यह भी कहना गलत नहीं होगा कि कंगना पब्लिसिटी का कोई मौका नहीं छोड़ती।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, कंगना रानाउत, Deepika Padukone, Kangana Ranaut, कंगना रानावत, कंगना रनौत, दीपिका पादुकोन