विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

पहलाज निहलानी फ़िल्मों के लिए शुरू करेंगे 'तत्काल' सर्टिफ़िकेट की सुविधा

पहलाज निहलानी फ़िल्मों के लिए शुरू करेंगे 'तत्काल' सर्टिफ़िकेट की सुविधा
मुंबई: रेलवे टिकट, वीज़ा, पासपोर्ट के लिए अब तक तत्काल सुविधा दी जाती थी पर अब सेंसर बोर्ड तत्काल सुविधा फ़िल्मों के लिए जारी करेगा। तत्काल सुविधा के तहत फ़िल्मों को कम वक्त में रिलीज़ के लिए सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन (सीबीएफ़सी) की मानें तो फ़िल्म निर्माताओं को अब सीबीएफ़सी दफ़्तर जाने की ज़रूरत नहीं वो ऑनलाइन इसकी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

वैसे इन दिनों कई बार प्रोमो और ट्रेलर को सीबीएफ़सी की ओर से तत्काल सर्टिफ़िकेट दिए गए हैं पर सेंसर बोर्ड अब इस सुविधा को फ़िल्मों के लिए भी शुरू करना चाहता है।

गालियों और चंद सीन्स की फ़िल्मों में पाबंदी जैसे कई फ़रमानों की वजह से हाल ही में सीबीएफ़सी के चेयरमैन पहलाज निहलानी की खूब आलोचना हुई थी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से कई फ़िल्माकरों ने सेंसर बोर्ड के फ़ैसलों पर विरोध जताया था।

उड़ती उड़ती खबरें ऐसी भी आई थीं कि सीबीएफ़सी के चेयरमैन पहलाज निहलानी पर उनके पद से हटाया जा सकता है पर पिछले कुछ हफ़्तों से पहलाज फ़िल्मकारों पर महरबान नज़र आ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पहलाज निहलानी, तत्काल सर्टिफ़िकेट, सेंसर बोर्ड, सीबीएफ़सी, CBFC Chairman, Pahlaj Nihalani, Tatkal Censor Certificates
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com