
कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर सोनम कपूर एली साब की गाउन में दिखीं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कान फिल्म फेस्टिवल 2017 में सोनम कपूर का पहला अपीयरेंस.
एली साब की डिजाइनर गाउन में दिखीं एक्ट्रेस.
दीपिका-ऐश्वर्या के बाद रेड कारपेट पर जलवे बिखरेती सोनम.
पिछले दिनों भाषा को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि कान को लेकर इस बार उन्होंने काफी तैयारी नहीं की है. सोनम ने इस दौरान कहा था, "अक्सर मेरी बहन रिया ही मेरी स्टाइलिंग करती है लेकिन अभी वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी में लगी है. मैं भी अपनी दो फिल्मों की शूटिंग और अपने इस नए फैशन ब्रांड की तैयारी में लगी हूं, इसलिए मैंने इस साल ज्यादा तैयारी नहीं की है."
Decode: Tint Caresse Rose Blossom + Peach blossom, True Match Lumi Liquid Highlighter Rose, La Palette Gold, Lumi Powder Rose #LifeAtCannes pic.twitter.com/tsIWmoQkUc
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 21, 2017
Captivating from every corner! #SonamAtCannes #LifeAtCannes pic.twitter.com/xIahKK5UCk
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 21, 2017
भले ही सोनम ने कहा था कि उन्होंने कान के लिए तैयारियां नहीं की, लेकिन रेड कारपेट पर सोनम के अंदाज को देखकर उनकी बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल है.
पिछले दिनों भाषा को दिए एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि कान को लेकर इस बार उन्होंने काफी तैयारी नहीं की है. सोनम ने इस दौरान कहा, "अक्सर मेरी बहन रिया ही मेरी स्टाइलिंग करती है लेकिन अभी वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारी में लगी है. मैं भी अपनी दो फिल्मों की शूटिंग और अपने इस नए फैशन ब्रांड की तैयारी में लगी हूं, इसलिए मैंने इस साल ज्यादा तैयारी नहीं की है."
कान में हिस्सा लेने के लिए फ्रैंच रिवेरा पहुंचीं सोनम की पहली अपीयरेंस ने भी तारीफे बटोरी थीं. रविवार सुबह कान के एक इवेंट में शामिल हुईं सोनम को साड़ी लुक में देखा गया. सोनम का यह लुक एकदम हटके है. इसमें देसी अवतार में बेहद खूबसूरत लग रहीं सोनम ने शिम्मा साड़ी पहन रखी थी. नम्रता सोनी ने उनकी स्टाइलिंग की.
बता दें कि सोनम और उनकी बहन रिया कपूर ने मिलकर हाल ही में कपड़ों का एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया है. रिया और सोनम के इस फैशन ब्रांड का नाम 'Rheson' है और सोनम इसी के प्रचार में लगी हैं. 'नीरजा' के लिए हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों 'वीरे दी वेडिंग' और 'पेडमैन' की शूटिंग में बिजी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं