विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

डर के खिलाफ अभियान, मुंबई में नीरजा का गाना 'आंखें मिलाएंगे डर से' लॉन्च

डर के खिलाफ अभियान, मुंबई में नीरजा का गाना 'आंखें मिलाएंगे डर से' लॉन्च
फिल्म नीरजा का एक दृश्य।
मुंबई: आप भी नीरजा बन सकते हैं! सोनम कपूर ने डर के खिलाफ अभियान शुरू किया है। रुपहले पर्दे पर नीरजा का किरदार निभा रहीं सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए #फ़ीयर वर्सेज़ नीरजा कैंपेन की शुरूआत की है। इसमें आप अपनी बहादुरी के किस्सों का 15 सेकेंड का वीडियो सोनम को भेज सकते हैं।

#फ़ीयर वर्सेज़ नीरजा
सोनम ने अपने वीडियो में अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे अपने डर पर जीत हासिल करने के किस्सों का वीडियो 'फ़ीयरवर्सेजनीरजा' के हैशटैग पर पोस्ट करें। बेहतरीन वीडियो को सोनम पोस्ट करेंगी, ताकि अन्य लोगों को डर से सामना करने का साहस मिले।

19 फरवरी को रिलीज होगी 'नीरजा'
इसी कैंपेन से मेल खाती फिल्म नीरजा का नया गाना 'आंखें मिलाएंगे डर से' मुंबई में बुधवार को रिलीज़ किया गया। 1986 में कराची एयरपोर्ट पर हाईजैक हुए प्लेन में नीरजा ने अपनी जान की कुर्बानी देते हुए 359 यात्रियों की जान बचाई थी। इसी बहादुरी को सलाम करती फिल्म राम माधवानी ने बनाई है जो कि 19 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म नीरजा, गाना 'आंखें मिलाएंगे डर से' लांच, सोनम कपूर, फिल्म रिलीज 19 फरवरी को, #फ़ीयर वर्सेज़ नीरजा अभियान, Film Neerja, Song Release, Sonam Kapoor, Fear Vs Neerja Campaign, Mumbai, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com