विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

ब्रेट ली जल्द ही बड़े परदे पर बॉलीवुड की हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखेंगे

ब्रेट ली जल्द ही बड़े परदे पर बॉलीवुड की हीरोइनों के साथ रोमांस करते दिखेंगे
'अनइंडियन' फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर
मुंबई: 'अनइंडियन' नाम की इंडो-ऑस्ट्रेलियन फिल्म का तेज गेंदबाज ब्रेट ली के फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दो देशों के बैकग्राउंड में रची बसी रॉमेंटिक-कॉमेडी 'अनइंडियन' में ब्रेट ली एक्टिंग का अपना ख्याब पूरा करने जा रहे हैं।

ब्रेट ली के साथ फिल्म 'अनइंडियन' में तनिष्ठा चैटर्जी हैं, जिन्होंने हाल में 'भोपाल अ प्रेयर ऑफ रेन' में लीड रोल किया। इसके अलावारा सुप्रिया पाठक कपूर भी खास रोल में हैं।



अभिनेत्री पल्लवी शारदा, जिन्होंने रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'बेशर्म' में काम किया है, वह भी ब्रेट ली के साथ खास रोल में नजर आएंगी। फिल्म ऑस्ट्रलिया इंडिया फिल्म फंड एआईएफएफ की पहली प्रोडक्शन है और यह 15 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रेट ली, अनइंडियन, फिल्मों में ब्रेट ली, Brett Lee, UnINDIAN, Brett Lee In Films
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com