नई दिल्ली:
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की बहुचर्चित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का पहला ट्रेलर जारी हो गया है। वर्ल्ड कप के क्रेज़ को भुनाते हुए ट्रेलर का लॉन्च भारत-बांगलादेश मैच के दौरान किया गया।
'बॉम्बे वेलवेट' के लेखक ज्ञान प्रकाश की किताब 'मुंबई फेबल्स' पर आधारित है और 1960 के मुंबई की पृष्ठभूमि में रची बसी थ्रिलर है।
'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर जॉनी बलराज का किरदार निभा रहे हैं, जो एक बॉक्सर और स्ट्रीट फाइटर है। अनुष्का शर्मा 'रोज़ी' नाम की जैज़ सिंगर के रोल में नज़र आएंगी।
'बॉम्बे वेलवेट' में करन जौहर 'कैज़ाद खम्बाट्टा' के किरदार में विलेन की भूमिका निभाते पहली बार नज़र आएंगे। फिल्म इस साल 15 मई को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बॉम्बे वेलवेट, रणबीर कपूर, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, Bombay Velvet, Ranbir Kapoor, Anushka Sharma, Anurag Kashyap