विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

क्या आपने देखा बॉलीवुड सितारों का 'बीट पे बूटी' डांस? नहीं.. तो जरूर देखें

क्या आपने देखा बॉलीवुड सितारों का 'बीट पे बूटी' डांस? नहीं.. तो जरूर देखें
नई दिल्ली: अभिनेता टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिज की रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'द फ्लाइंग जट' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. फिल्म के 'बीट पे बूटी...' गाने को खासा पसंद किया जा रहा है.

इस गाने का वीडियो 3 अगस्त को जारी हुआ था तब से बॉलीवुड और टेलीविजन के सितारों में यह गाना ट्रेंड कर रहा है. हर कोई इस गाने पर अपने डांस का वीडियो अपलोड कर रहा है. अब तक अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर, एकता कपूर, दिव्यंका त्रिपाठी, वरुण धवन, ऋतिक रोशन, सोनाक्षी सिन्हा आदि बीट पे बूटी चैलेंज ले चुके हैं और इस गाने पर अपना डांस रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर चुके हैं.

इस चैलेंज में सबसे नई एंट्री डांसर सलमान खान की है, उन्होंने बाइक पर स्टंट दिखाते हुए इस गाने पर डांस किया.
 
अभिनेत्री कृति सेनन का वीडियो टाइगर श्रॉफ ने शेयर किया है.
 
फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' की शूटिंग के बीच अर्जुन कपूर, श्रद्धा कपूर और चेतन भगत ने भी यह चैलेंज लिया और 'द फ्लाइंग जट' की टीम को शुभकामनाएं दी.
 
मोहन सिस्टर्स नीति, मुक्ति और शक्ति ने भी यह चैलेंज लिया.
वरुण धवन ने भी चैलेंज लिया.
 
फिल्म की निर्माता एकता कपूर और टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी और मॉनी रॉय ने भी इस गाने पर अपना डांस अपलोड किया.
 
 

#BeatPeBooty #ChallengeAccepted! Now the challenge goes to @monajsingh @officialvivekdahiya and @itisriti

A video posted by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) on


आपने 'बीट पे बूटी' चैलेंज लिया क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडिज, रेमो डिसूजा, द फ्लाइंग जट, बीट पे बूटी, Beat Pe Booty, Tiger Shroff, Jacqueline Farnandez, Remo D Souza, A Flying Jatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com