नई दिल्ली:
फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु ने कहा है कि वह अपनी शादी के दिन बंगाली दुल्हन की तरह नजर आना चाहती हैं, हालांकि अभिनेता हरमन बवेजा के साथ डेटिंग कर रही 35 वर्षीय अभिनेत्री ने शादी की योजना के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।
बिपाशा ने कहा कि वह बंगाल की हैं और जब वह शादी करेंगी तब वह निश्चित रूप से एक परंपरागत बंगाली दुल्हन की तरह दिखना चाहेंगी। वह बहुत असाधारण तरीके से शादी करना चाहती हैं।
वर्ष 2012 में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के 70वें जन्मदिन पर मिलने के बाद हरमन के साथ बिपाशा डेटिंग कर रही हैं।
हाल ही में साजिद खान की 'हमशक्लस' में नजर आने वाली बिपाशा की अगली फिल्म ‘क्रीचर’ है, जो 12 सितंबर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं