विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

बिग बॉस 10 : पांच साल बाद लौट रही हैं सनी लियोनी

बिग बॉस 10 : पांच साल बाद लौट रही हैं सनी लियोनी
नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि सनी लियोनी आज रात 'बिग बॉस 10' के एपिसोड में नजर आने वाली हैं. लियोनी ने आज से पांच साल पहले 'बिग बॉस' से ही भारतीय टेलीविजन पर डेब्यू किया था. उन्हें एक फिर 'बिग बॉस' में बुलाया गया है. बता दें, लियोनी को एक जज के रूप में यहां बुलाया गया है.

दरअसल, लियोनी ने घरवालों को एक चुनौती दी है जिसके अनुसार घरवालों को उनका दिल जीतना होगा. बता दें, घर से करण मेहरा और लोकेश कुमारी बाहर हो चुके हैं.

'वीकेंड के वार' के दौरान सनी लियोनी ने टीवी स्‍क्रीन के माध्‍यम से घरवालों को एक टास्‍क दिया है. उन्‍होंने कहा है कि घर के सदस्‍यों को ऐसा वीडियो बनाना है जो चंद मिनटों में वायरल हो जाए. वहीं, घरवालों ने लियोनी को प्रभावित करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं.< अब देखना दिलचस्‍प होगा कि घरवाले सनी लियोनी का दिल जीतने के लिए क्‍या-क्‍या करते हैं? वहीं, लियोनी खुद भी इस टास्क को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने सोशल नेटवर्किंग ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'बिग बॉस' से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रही हैं.

गौरतलब है कि पांच साल पहले 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद से अब तक सनी लियोनी ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. वह अपने अभिनय के बदौलत फिल्मी दुनिया में अपना परचम लहराते चली गईं और आज वह एक प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म-2' से बॉलीवुड में कदम रखा और अब तक वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

इससे पहले 'बिग बॉस' के रविवार के एपिसोड की खास मेहमान आलिया भट्ट थीं, जिन्होंने शो पर अपनी आगामी फिल्म 'डियर जिंदगी' को प्रमोट करती हुई नजर आईं. 
 
('डियर जिंदगी' का प्रचार के दौरान 'बिग बॉस' के घर में आलिया भट्ट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस 10, सनी लियोनी, बिग बॉस 10 सनी लियोन, बिग बॉस, Bigg Boss 10, Sunny Leone, Bigg Boss 10 Sunny Leone, Bigg Boss