विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

Bigg Boss 10 : पढ़ें घर से बाहर आने के बाद नवीन प्रकाश ने क्या कहा

Bigg Boss 10 : पढ़ें घर से बाहर आने के बाद नवीन प्रकाश ने क्या कहा
'बिग बॉस 10' से बाहर होने वाले तीसरे प्रतिभागी बने नवीन प्रकाश.
मुंबई: नवीन प्रकाश की 'बिग बॉस' की यात्रा समाप्त हो गई है. वह शो के 10वें संस्करण में यह साबित करने पहुंचे थे कि एक आम आदमी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं होता.

नवीन ने एक बयान में कहा, "'बिग बॉस' जैसे शो में शामिल होने का मौका मिलना मेरे जैसे आम आदमी के लिए एक बड़ी बात है. हालांकि मुझमें आत्मविश्वास था, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर तक पहुंच पाऊंगा और सेलेब्रिटीज को कड़ी टक्कर दूंगा."

नवीन ने कहा, "सलमान खान के साथ पर्दे पर आने का मौका मिलना एक सपने के पूरा होने जैसा था और मैं इसे जिंदगी भर याद रखूंगा."

नवीन ने कहा, "मुझे खुशी है कि मनवीर, मनु और मोना के रूप में मुझे जिंदगी भर के लिए दोस्त मिले हैं. मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे एक योद्धा के तौर पर याद रखेंगे. मैं हर किसी को अपनी इस यात्रा में समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवीन प्रकाश, बिग बॉस 10, सलमान खान, Naveen Prakash, Bigg Boss 10, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com